Makar Sankranti: इस बार माघ में बन रहे हैं ये 7 'महासंयोग'

हिंदू धर्मं में माघ महीना पवित्र माना जाता है. इस महीने स्नान , ध्यान और दान का बहुत महत्व है. पूजा उपासना से बहुत लाभ होता है. माघ का महीना भारतीय संवत्सर के हिसाब से 11 वां चंद्र मास और दसवां सौर मास है. हिंदू पंचाग को अगर अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक़ देखें तो इस बार 2 जनवरी से 31 जनवरी तक कि अवधि माघ महीना की है. मान्यता है कि माघ में गंगा या नदियों में स्नान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. दान करने से तमाम पापों का नाश होता है. जनवरी में पुण्य स्नान के ऐसे ही सात महासंयोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं माघ में पड़ने वाले 7 शुभ संकेतों के बारे में... शुक्रवार , 12 जनवरी- षटतिला एकादशी : इस दिन तिल के जल से स्नान , तिल का हवन , तिल का उबटन और तिल के पानी को पीने का विशेष महत्व है. तिल का दान करने का भी काफी अच्छा फल मिलता है. माना जाता है कि इससे सभी पापों का नाश होता है. रविवार , 14 जनवरी , मकर संक्रांति : इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने पर कुछ ज्योतिषीय मतभेद हैं. कुछ इलाकों में इस बार 15 जनवरी को भी मकर संक्रांत...