कपूर के ये टोटके आपको कर देंगे मालामाल, बना सकते हैं रंक को राजा

कपूर , एक ऐसा पदार्थ जो कई गुणों से भरपूर है. पूजा की थाली से लेकर केमिस्ट्री के लैब तक कपूर आपको मिल जायेगा. हवा में खुला छोड़ दिया तो उड़ जायेगा और आग के नजदीक गया तो तुरंत जल जायेगा. ये एक अद्भुत पदार्थ है. आपने पूजा के दौरान तो इसकी ज्वलनशीलता देखि ही है. लेकिन यह पूजा के परे भी बेहद काम की चीज है. कपूर में औषधीय गुण भी बहुत ज्यादा होते हैं. कई ऐसे टोटके हैं जिनमें कपूर आपकी व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर बड़ी से बड़ी मुश्किल का भी पल में समाधान कर देगा. जितना तेज कपूर जलता है उतनी ही तेजी से आपकी समस्याओं का समाधान भी करता है. ज्योतिष विज्ञान में कपूर के कई टोटके बताये गए हैं जो इन्सान को शुख शांति और समृद्धि देते हैं. इस वीडियो में आपको कपूर से जुड़े सभी ज्योतिषीय टोटके बताये गए हैं. *_ घर में सुख शांति के लिए जलाएं कपूर कपूर को घी में भेगोकर जलाने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है और स्गुख शांति बनी रहती है. *_ शादी नहीं हो रही तो कपूर होगा मददगार विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए 36 लौंग और कपूर के 6 टुकड़े लेकर मां दुर्गा को आहूति दें ,...