अगर आपको भी मिलने लगे हैं ऐसे संकेत, तो समझ जाइए एक दैवीय शक्ति आपके साथ है

श्रद्धा और विश्वास श्रद्धा और विश्वास , ये दो ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए ईश्वर को पाया जा सकता है। मनुष्य जीवन तभी अपने असल उद्देश्य को प्राप्त कर लेता है जब उसका साक्षात्कार परमात्मा से हो जाए या फिर जब उसे ब्रह्मांड के वास्तविक सत्य का ज्ञान हो जाए। अध्यात्म अध्यात्म के जरिए ईश्वर की खोज की जाती है और बहुत से मनुष्य अपना पूरा जीवन इसी खोज में लगा भी देते हैं। हर कोई ईश्वर का सानिध्य पाना चाहता है , लेकिन ऐसे सौभाग्यशाली लोग बहुत कम ही हैं जिन्हें स्वयं ईश्वर अपना सानिध्य देने के लिए तैयार रहते हैं। अनभिज्ञता क्या आप उनमें से एक हैं , जिनके ऊपर उस सर्वोच्च शक्ति की मेहर है ? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो लोग भी नहीं जानते , जिनके सिर पर दैवीय शक्ति का हाथ है। इसका कारण है , अनभिज्ञता। भला कोई साधारण व्यक्ति ये कैसे जानेगा कि कोई ऐसी शक्ति है जो हमेशा उसके साथ-साथ रहती है , जो हमेशा उसे संकट से बचाती है। अलौकिक शक्ति तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों या संकेतों के विषय में बताएंगे जो यह बताने के लिए काफी हैं कि कोई फरिश्ता या फिर कोई अलौकिक शक्ति हमेशा आपके साथ...