वास्तु शास्र, "स्थापत्यकला का विज्ञान’’



        वास्तु शास्त्र यह विज्ञान प्राचीन भारतीय संस्कृति द्वारा हजारों साल पहले बहुत विस्तृत रूप से अध्ययन किया गया है और एक प्रभावशाली वैदिक विज्ञान है । वास्तु शास्त्र की उत्पत्ति मानवता के कल्याण की भावना तथा जीवन के औचित्य से अभिप्रेरित हुआ है । मूल शब्द वास का मतलब है आवास, निर्वाह करना, ठहर जाना, निवास करना’’. वास्तु शास्त्र यह दिशा, ब्रम्हांडीय ऊर्जा का विज्ञान है और ब्रम्हांडीय ऊर्जा का मानवी जीवन पर कैसे प्रभाव पड़ता है यह स्पष्ट करती है । वास्तु शास्र मनुष्य जाति को सिखाती है कि परिस्थिति के साथ सामंजस्य से कैसे रहते हैं ।
घर हो या संयुक्त कार्यालय तथा उद्योग या संस्था जैसे कोई भी जगह हो उसे 8 दिशाएं होती है । चार अनुकूल दिशा और चार कोने । प्रत्येक दिशा का एक महत्त्व होता है । उदाहरण के लिए, मुख्य द्वार का स्थान उचित दिशा में होना यह सूचित करता है कि वहां रहनेवाले अथवा काम करनेवाले लोगों में स्वास्थ्य, संपत्ति, संवाद (रिश्ते) आदि के संदर्भ में निश्चित योग्यता है
दिशाएं
यहां कुल 8 दिशाएं होती है । हर एक का मध्यबिंदू 45 अंश से अलग होता है या दूसरे शब्दों में प्रत्येक दिशा 45 अंश से व्याप्त होती है ।
घड़ी की सुई की दिशा से दिशानिर्देश नीचे दिए हैं:
1.Poorva–पुर्वा
2.Agneya–
आग्नेया
3.Dakshina–
दक्षिणा
4.Nairutya–
नैऋत्य
5.Paschima–
पश्चिमा
6.Vayavya–
वायव्या
7.Uttara–
उत्तर
8. Ishanya –
ईशान


दिशाओं को खोजने के लिए दिशादर्शक (कंपास) का उपयोग कैसे करें?
·         दिशादर्शक को अपनी हथेली के मध्य में रखें जिससे दिशादर्शक सीधा रहेगा ।
·         दिशादर्शक को तब तक घुमाते रहो जब तक लाल सुई उत्तर दिशा की ओर इशारा करें ।

 घर में कहां बनवा सकते हैं बाथरूम, कहां न बनाएं ।  ईन 7 Points पर ध्यान दे ।
घर या ऑफिस में एक-दो जगहों को छोड़कर जिस भी जगह टॉयलेट बनाएं, ये 

नेगेटिविटी ला सकता है। शायद यही एक वजह है, जिसकी वजह से पुराने समय में 

घर के बाहर टॉयलेट बनाए जाते थे। इन दिनों ज्यादातर घरों में रूम के साथ ही 

टॉयलेट बनाए जाते हैं। ऐसे में वास्तु की इन 7 बातों से समझा जा सकता है कि 

किस दिशा में बाथरूम बनवाया जा सकता है और कहां बाथरूम बनवाने से बचना चाहिए।


                   











Comments

Popular posts from this blog

7 सफेद घोडों की तस्वीर घर मे लगाएं , लक्ष्मि का सदैव निवास रहता है।

ऐश्वर्य प्राप्ती के लिए .. भुवनेश्वरी साधना