Posts

Showing posts from July, 2018

पृथ्वी की दसों दिशाओं की स्तुति व शांति का वैदिक मंत्र । इसके उच्चारण से व घर में इसकी ध्वनि से सभी प्रकार के वास्तु दोष नष्ट होकर घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है ।

Image

162 सालों बाद चंद्रग्रहण पर बन रहा राजयोग देने वाला केमद्रुम योग. जितनी जल्दी हो सके इस दोष का निवारण कर लेना चाहिए

Image
27 जुलाई 2018  को होने वाले चंद्र ग्रहण के दौरान बेहद खास योग बन रहा है। इस दौरान केमद्रुम योग बन रहा है। यह योग किसी जातक को महा दरिद्र बना सकता है तो किसी को राजयोग भी दिला सकता है।  यह योग जन्मपत्रिका में बैठे ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर फल देता है। Chandra Grahan 2018 ज्योतिष के अनुसार  जहां कुछ योग जातक को पूरी तरह से कंगाल और दरिद्र बना देते हैं, वहीं केमद्रुम योग वाला जातक राजयोग का सुख भोगने वाला भी हो सकता है। यदि कुंडली में केमद्रुम योग की सृष्टि होने के साथ ही उसके भंग होने की भी स्थितियां मौजूद हों, तो जातक विशेष राजयोग से संपन्न हो जाता है। चंद्र ग्रहण सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आ जाने के कारण सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है तब इसे चंद्र ग्रहण कहते हैं। सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सरल रेखा में होना चंद्र ग्रहण की स्थिति बनाता है। चंद्र ग्रहण भी आंशिक और पूर्ण दोनों रूप में होते हैं। ये इस साल का नहीं बल्कि पूरे 21 वीं सदी का सबसे बड़ा और पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। अगर जानकारों की मानें तो यह विशेष संयोग करीब 104 साल बाद बन रहा ...