7 सफेद घोडों की तस्वीर घर मे लगाएं , लक्ष्मि का सदैव निवास रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ऐसे लगाएं दौड़ते घोड़ों की तस्वीर . घर मे लक्ष्मी व प्रसन्नता का वास रहेगा । वास्तु के अनुसार यदि दौड़ते हुए घोड़े के फोटो को कार्यालय या घर की दक्षिण दिशा में या कार्य से जुड़ी हुई चीजों पर लगाएंगे तो यह आपके काम को गति प्रदान करेगा। यदि कोई व्यक्ति घोड़े का वालपेपर या फोटो बार-बार देखता है तो उसका सीधा असर कार्य प्रणाली पर होता है। वास्तु शास्र के अनुसार अगर आप घर या ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर लगाएंगे तो आप के कार्य में गति प्रदान करता है। खासकर 7 घोड़ो की तस्वीर लगानी चाहिए , ये दौड़ते हुए घोड़े आपके व्यवसाय के प्रगति का सूचक माने गए हैं। । दौड़ते हुए घोड़े सफलता , प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं। खासकर 7 दौड़ते हुए घोड़े व्यवसाय की प्रगति का सूचक माने गए हैं , क्योंकि शास्त्रों के अनुसार 7 अंक सार्वभौमिक है , प्राकृतिक है। क्यों 7 ही घोड़ो की तस्वीर लगानी चाहिए ? क्योंकि 7 नंबर सार्वभौमिक माना गया है । शादीमे 7 फेरे लिए जाते है , इंद्रधनुष के रंग 7 होते है , सप्तऋषि और सातजन्म ये 7 ...
Comments
Post a Comment