आपके स्मार्टफोन में छुपे हैं ये 6 बेहतरीन फीचर्स, आपने किए Use?
गैजेट डेस्क। आपके स्मार्टफोन कई ऐसे फीचर्स छुपे होते हैं जिनके बारे में
यूजर्स को पता नहीं होता। हम ऐसे ही 6 यूजफुल फीचर्स आपको यहां बता रहे हैं
जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन में होते हैं। दुनियाभर में एंड्रॉइड सबसे ज्यादा इस्तेमाल
होने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी किया जा सकता
है। एंड्रॉइड में कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो कि iOS (iPhone का ऑपरेटिंग
सिस्टम) में भी नहीं मिलते।
Silent मोड पर रखा फोन
ढूंढें
अगर आपने मोबाइल को साइलेंट मोड पर
रखकर कहीं भूल गए हैं, तो आप 'एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर' का इस्तेमाल कर उसका पता लगा सकते
हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने डिवाइस के चोरी होने पर उसे लोकेट करने, डाटा डिलीट करने या
फोन को लॉक करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए गूगल खोलें और उसमें ‘Find my phone’ through Android device manager
टाइप करें।
आपसे Google आईडी में साइन इन करने को कहा जाएगा। ध्यान रहे, यह वही आईडी होनी चाहिए जिससे आपने अपने फोन में साइन इन किया हुआ है। रिंग, लॉक और इरेज के तीन ऑप्शन नजर आएंगे, अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। पूरी खबर पढ़ने के लिए Read Source पर क्लिक करें।
किसी भी फोन की स्क्रीन को जूम करें
सेटिंग्स में Magnification Gesture की मदद से आप अपनी स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज को टेम्प्रेरी तौर
पर बड़ा कर सकते हैं। इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप इन्स्टॉल करने की या स्क्रीनशॉट
ले जूम करने की भी जरूरत नहीं है। Setting में Accessibility पर जाकर Magnification ऑन करें। अब किसी भी स्क्रीन पर ट्रिपल टैप कर कॉन्टेंट को बड़ा कर
सकेंगे।
स्क्रीन नोटिफिकेशन हटाएं और प्रिवेसी
बचाएं
आप नहीं चाहेंगे कि कोई आपकी मोबाइल
स्क्रीन पर आने वाले आपके टेक्स्ट, WhatsApp या फेसबुक
नोटिफिकेशन देखे। इसके लिए सेटिंग्स से Sound and Notification में जाएं Notification पर टैप कर 'When devise is unlocked
या dont show notification का ऑप्शन चुनें। ये
ऑप्शन सभी डिवाइस में अलग होगा। notification
में जाकर आप इसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
Note- अगर 'When devise is unlocked' ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप पुराना वर्जन एंड्रॉइड का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में 'Notification on Lock Screen' ऑप्शन का इ्स्तेमाल करें।
Call और Text पर लगाएं रोक
अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप या उससे
ऊपर के वर्जन पर चलता है, तो आप अपनी मर्जी के मुताबिक कॉल या मैसेज करने वाले कॉन्टैक्ट्स
चुन सकते हैं।
Sound and Notification सेटिंग्स पर जाएं और Interuptions पर स्क्रॉल करें। यहां आपको 'कॉल्स/टेक्स्ट फ्रॉम' दिखाई देगा। उस पर टैप कर वे कॉन्टैक्ट चुनें जिनसे आप कॉल और मैसेज रिसीव करना चाहते हैं। इससे आप अनचाहे कॉन्टैक्ट को रोक भी सकते हैं।
Sound and Notification सेटिंग्स पर जाएं और Interuptions पर स्क्रॉल करें। यहां आपको 'कॉल्स/टेक्स्ट फ्रॉम' दिखाई देगा। उस पर टैप कर वे कॉन्टैक्ट चुनें जिनसे आप कॉल और मैसेज रिसीव करना चाहते हैं। इससे आप अनचाहे कॉन्टैक्ट को रोक भी सकते हैं।
- अगर Interuptions ऑप्शन नहीं दिखता है तो Do not Disturb ऑप्शन पर जाएं। कहीं फोन में सीधे ही Do not Disturb में ही यह ऑप्शन मिल जाएगा।
- यहां जाकर Allow Exceptions पर क्लिक करें। इसमें अपने हिसाब से कॉल्स,मैसेज या अलार्म सेट किए जा सकते हैं आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स भी सेट कर सकते हैं।
- यहां भी टाइम सेट कर सकते हैं जिस टाइम आपको कोई डिस्टर्ब ना करे
डिलीट हुई नोटिफिकेशन वापस पाएं
कई बार हम नोटिफिकेशन पैनल से फालतू
नोटिफिकेशन हटाने के साथ-साथ काम के नोटिफिकेशन भी हटा देते हैं। अगर आपके साथ
अकसर ऐसा होता है तो यह ट्रिक आपके काम की है।
इसे एक्टिवेट करने के लिए अपनी होमस्क्रीन पर किसी खाली जगह लम्बा टैप करें और Widgets पर जाएं। सेटिंग्स शॉर्टकट Widgets पर जाने के लिए लेफ्ट में स्वाइप करें। यहां से आप Notification Log चुन सकेंगे। इस पर टैप करें और एक Notification Log शॉर्टकट होमस्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपनी Notification History पर टैप कर उसे चेक कर सकते हैं।
अगर आपके एंड्रॉइड वर्जन में Notification Widgets नहीं है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वसनीय जगहों पर ऑटोमैटिक फोन
अनलॉक
लॉक पैटर्न सेट करना या पासकोड रखना
एक जरूरी है हालांकि, 4 डिजिट का पासवर्ड या ऑनलॉक पैटर्न हर जगह नोटिफिकेशन चेक करने भर
के लिए डालना परेशान कर देता है। इसके लिए आप स्मार्टलॉक फीचर इस्तेमाल कर सकते
हैं जो एंड्रॉइड 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन में है।
क्या करना होगा। इस लॉक से फोन आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई जगहों पर अपने आप अनलॉक हो जाएगा।
1. Settings> security में जाएं।
2. वहां Smart Lock फीचर पर क्लिक करें।
3. अपने अनुसार पासवर्ड और जगह निर्धारित करें इसके लिए GPS का इस्तेमाल करना होगा।
क्या करना होगा। इस लॉक से फोन आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई जगहों पर अपने आप अनलॉक हो जाएगा।
1. Settings> security में जाएं।
2. वहां Smart Lock फीचर पर क्लिक करें।
3. अपने अनुसार पासवर्ड और जगह निर्धारित करें इसके लिए GPS का इस्तेमाल करना होगा।
इसके अलावा, वॉइस लॉक और ट्रस्डेट डिवाइस जैसे लॉक भी लगा सकते हैं। एंड्रॉइड 4.4.4 किटकैट वाले स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से 'स्मार्ट लॉक स्क्रीन' को डाउनलोड किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment