Kundalini Blog 2


         

           --कुण्डलिनी शक्ती मानव शरीर मे स्थीत वह विद्युत प्रनाली है , जिसके हस्तगत होने पर मानव सामान्य नहि रहता वह विशेष हो जाता है , ( अन्य शब्दों मे कहे तो ऊसे सेलीब्रीटी , VIP , VVIP बनने से कोई बाधा नही रोक पाती ।) व्यक्ती जो चाहता है वह पाकर ही रहता है तथा रास्ते मे विघ्न डालने वाले कारणों को वह कीडे मकौडों की तरह रौंदता हुआ अपनी प्रगती तथा आत्मोन्नती के मार्ग पर तेजी से बढता जाता है ।
ईसमे एक बात और विशेष है कि व्यक्ती ईस राहमे चलते हुए शुरुवात तो स्वयं की प्रगती की चाहत से करता है किन्तु राह चलते-चलते वह ईतना शक्तीशाली हो जाता है की ऊसकी मनोकामना औरों का , दिन दुखीयों का , समाज का , देश का और विश्व का कल्यान करने मे क्रियाशील हो जाती है ।वह मानव से महामानव और आत्मा से परमात्मा की राह पर अग्रसर हो जाता है ।
कुणडलिनी शक्ती अत्यंत विराट है । बिज रुप मे एक महान सामर्थ्य मानव शरीर मे भरा पडा है ।। टोकरी भर बीज से लम्बा-चौड़ा खेत हरा-भरा हो सकता है । अपने बीज भण्डार में सात टोकरी भरा-सात किस्म का अनाज सुरक्षित रखा है ।
--हमारे पाठकों के लिए ईस विज्ञान का मार्गदर्शन हम धिरे धिरे करेंगे क्यों की ईस ब्रम्हास्त्र को पाने वाले रास्ते पर चलने के लिए थोडी शक्ती तो प्राप्त करनी ही पडेगी ।
--ईच्छा रखने वाले पाठकों को चाहिए की वह अपने जीवन मे सुचीता, पवित्रता थोडा ब्रम्हचर्य ( ब्रम्हचर्य ईसलिए की ईस रास्ते पर ऊडान भरने वाले वाहन मे ईंधन (पेट्रोल) का काम केवल और केवल विर्यशक्ती द्वारा ही होता है । ) और रोज थोडा 2-3 मीनट का ध्यान करना शुरु करे । (ध्यान जैसा भी होता हो । आवश्यक नही की शुरु मे ही आपको सध जाएं किन्तु प्रयत्न करना आवश्यक है । बच्चा यदि तुतलाने से डरेगा तो कभी बोल नही पायेगा । बोलना सीखने से पहले तुतलाना आवश्यक होता है, ईसलिए जैसा भी होता है , ध्यान करने का प्रयत्न करें आगे हम सीखायेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

7 सफेद घोडों की तस्वीर घर मे लगाएं , लक्ष्मि का सदैव निवास रहता है।

ऐश्वर्य प्राप्ती के लिए .. भुवनेश्वरी साधना